बिलासपुर-पर्यावरण की रक्षा हेतु एक वृक्ष अवश्य लगावे-स्वामी चिन्मयानंद बापू जी
बिलासपुर-पांचवे दिन की कथा में स्वामी चिन्मयानंद बापू जी के मुखारविंद से श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं एवं 5000 साल पूर्व भी हमारे पुराणों में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों की रक्षा पर्वतों की रक्षा नदियों की रक्षा का संदेश दिया गया दुनिया के सभी धर्मों में एकमात्र धर्म सनातन धर्म है जिसमें पर्यावरण की रक्षा का संदेश देते हुए इन सब की पूजा समय-समय पर की जाती है अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिन्मयानंद जी बापू ने आज सीएमडी महाविद्यालय में चल रही अमृत भागवत कथा स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी की स्मृति में अपने व्याख्यान में लोगों से पर्यावरण संरक्षण हेतु एक वृक्ष लगाने की अपील की।
आज की इस कथा में अटल विश्वविद्यालय के कुलपति महामहिम एडीएन वाजपेई जी तखतपुर विधायक संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर आशीष सिंह जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे नगर के वरिष्ठ नागरिक श्री अमोलक सिंह गुरमीत सिंह प्रिंस भाटिया एवं परिवार पूर्व महापौर श्री राजेश पांडे पूर्व विधायक श्री चन्द्रप्रकाश बाजपेई शहर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जवाहर सराफ एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, मुकुल तिवारी,वि रामा राव ,राकेश तिवारी,ऋषि केशरी ,रमेश दुबे , महेश दुबे सह परिवार,राजा अवस्थी सह परिवार ,अमितेश राय संतोष गर्ग कमल ठाकुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर संदीप बाजपेई ऋषि केसरी रोहित मिश्रा स्वप्निल शुक्ला चंद्रचूण त्रिपाठी नवीन तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता पार्षद पूर्व पार्षद विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने बापू से आशीर्वाद लिया
नेहरू नगर निवासी कृष्ण कुमार तिवारी की स्मृति में आयोजित भागवत कथा में आज उनके पुत्र अभिनव तिवारी पूजा तिवारी अनुराग तिवारीतथा उनकी माता स्मिता वाजपेई ने आरती पूजन किया तथा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ायाl आज भगवान कृष्ण की बाल लीला में पूतना वध के साथ ही काली नाग का वध एवं बरसाना में बाल लीला का वर्णन भागवत कथा में किया गया। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आनंद झूमते नाचते भक्तजन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का प्रांगण हूं जहां भक्त बांके बिहारी की एक झलक पर झूमने नाचने लगते हैं!