नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पहुँचा जेल की सलाखों के पीछे- जांजगीर चाम्पा पुलिस,,,,
जांजगीर चाम्पा- 06 जून 2022
एसपी कार्यालय के मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थियां ने दिनांक 04-06-22 को थाना बाराद्वार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक नतनीन दिनांक 02-06-22 के रात्रि बर्तन मांजने वाले पानी को फेंकने के लिये नहर तरफ गई थी। उसी समय हेमंत दास उर्फ बबलू महंत जबरदस्ती अपने मोटर सायकल में पीड़िता को बैठाकर जंगल की ओर ले गया।
पीड़ित बालिका से पूछताछ करने पर बबलू महंत के द्वारा दुष्कर्म करना बताये जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 363,376,506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्व किया गया।
प्रकरण नाबालिक बालिका से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी हेमंत दास उर्फ बबलू महंत उम्र 21 वर्ष निवासी लवसरा के घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बाराद्वार पुलिस द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटनाकरित करना स्वीकार करने एवं अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी हेमंत दास उर्फ बबलू महंत निवासी लवसरा को दिनांक 05-06-22 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया
आरोपी को गिरफ़्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरी रणजीत कंवर, सउनि अश्वनी निरंकारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण कवर एवं थाना बाराद्वार स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।