चाम्पा

धरना-प्रदर्शन । केन्द्र सरकार एवं ईडी के विरोध में देश के कई राज्यों के बाद चांपा नगर में धरना-प्रदर्शन ।

चाम्पा – 20 जून 2022

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चाम्पा के प्रभारी अर्जुन तिवारी जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा नगर के अध्यक्ष सुनील कुमार साधवानी के नेतृत्व में आज़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी चांपा के तत्वावधान में केन्द्र के मोदी सरकार द्धारा सत्ता के ताकत का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसें प्रवर्तन निदेशालय सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करने के विरोध स्वरूप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।

धरना-प्रदर्शन । केन्द्र सरकार एवं ईडी के विरोध में देश के कई राज्यों के बाद चांपा नगर में धरना-प्रदर्शन । - Console Corptech

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगातर द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में भी धरना-प्रदर्शन करके राष्ट्रपति महोदय के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के सभी पदाधिकारीगण, सभी प्रकोष्ठओं के प्रमुख एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन , नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत , ब्लॉक अध्यक्ष सुनील साधवानी , पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल , उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन , पार्षद पुसउ सिदार , तमिन्द्र देवांगन, रंजन कैवर्त , भीषम राठौर , अनिल रात्रे , अवधेश यादव, पुरषोत्तम देवांगन , दिलेश्वर देवांगन , एल्डरमेन राजकुमार सोनी , इकबाल अंसारी , जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू , जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव, राघवेंद्र नामदेव, पूर्व सरपंच चूड़ामणि राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण देवांगन , किशन शर्मा , उमेश तिवारी, किशन लाल सोनी , प्रकाश अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती शांति सोनी , व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राज अग्रवाल , विक्की मनवानी , छन्नू राठौर, इंटक प्रदेश सचिव अमरजीत सलूजा , अंजुम अंसारी , जिला अध्यक्ष विपिन देवांगन , युवा नेता जीवन लाल बंजारे , गौतम चौहान,
मनीष राठौर , युवा कांग्रेस महासचिव संतोष दुबे , आसन दीवान , राजू देवांगन , आशुतोष गोपाल , गज्जू देवांगन, मुकेश साधवानी , राम साधवानी रवि भोजवानी , ओम यादव , निखिल राठौर , ओम थवाईत , मोहम्मद अकबर कुरैशी इतवारी यादव छबिलाल पटेल, बसंत भार्गव, दिपेश बरेठ दिनेश यादव साहेब दास महंत, संजय साधवानी, सन्नी साधवानी सहित युवा साथी उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button