जांजगीर चाम्पा-मुड़पार(पामगढ़)आम फल बहार नीलामी सूचना 7 मई को

      जांजगीर-चाम्पा -सर्व फल विक्रेताओं एवं इच्छुक व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जांजगीर के अधीनस्थ शासकीय उद्यान रोपणी -मुड़पार विकासखण्ड पामगढ़ के आम फल बहार वर्ष 2022-23 की नीलामी दिनांक 03-5-2022 दिन मंगलवार दोपहर 2.30 बजे किया जाना था है जो अपरिहार्य कारण से निरस्त किया गया एवं आगामी नीलामी दिनांक 07-5-2022 को समय दोपहर 2.30 बजे तय किया गया है

जो भी व्यक्ति नीलामी में बोली लगाकर आम फल बहार लेना चाहता है नीलामी के पूर्व नीलामी की नियम एवं शर्ते तथा आम फल बहार का अवलोकन शासकीय उद्यान रोपणी-मुड़पार विकासखण्ड- पामगढ़ पर आकर कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कर सकते है।

जांजगीर चाम्पा-मुड़पार(पामगढ़)आम फल बहार नीलामी सूचना 7 मई को - Console Corptech

इच्छुक व्यक्ति प्रक्षेत्र पर अमानत राशि रू. 20000 नगद जमा कर आम फल बहार नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button