चाम्पा

चाम्पा में तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहुँचा जेल ,मामला शंकर नगर का ,,, देखे


चाम्पा – 28 जून 2022

चाम्पा थाना से मिली जानकारी के अनुसार सागर अग्निहोत्री निवासी शंकर नगर चांपा ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.जून.22 के रात्रि अपने घर में था उसी समय इसके मोहल्ले मे रहने वाले बालक ने फटाखा बम घर के खिड़की अंदर फेका जिसे देखकर प्रार्थी घर से बाहर निकला तब अपचारी बालक का भाई निखिल पांडेय अपने कार को चालू कर जान बुझकर उसे कार से दबाने के लिए उसकी तरफ आगे बढाया। इसी दौरान अपचारी बालक प्रार्थी से अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, लडाई झगडा की आवाज को सुनकर प्रार्थी की मां राजकुमारी अग्निहोत्री घर से बाहर निकलकर दोनो भाई को लडाई झगडा करने से मना कर रही थी तब निखिल पाण्डेय अपने कार को तेजी पूर्वक चलाते हुए तेरे लड़के को नही छोडेंगे बोलते हुए राजकुमारी अग्निहोत्री को जान बूझकर ठोकर मार दिया जिससे जमीन मे गिर गई। प्रार्थी अपनी मां को उठा रहा था तो उसी दौरान अपचारी बालक प्रार्थी के सिर में डंडा से वार किया और निखिल पाण्डेय तलवार लेकर लहराने लगा जिससे बचने की कोशिश में प्रार्थी के सिर व बांये हाथ मे चोंट लगी एवं गाड़ी से ठोकर लगने पर उसकी मां का दाहिना पैर एवं नाक मे चोंट लगी।


प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चांपा धारा 294, 506, 307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण की गंभीरता को देखत हुए तत्काल आरोपी के घर में दबिश देकर निखिल पांडेय उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार, डंडा एवं कार को जप्त कर दिनांक 28.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप. निरी. भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, राजेश कुमार सिंह, अजय चतुर्वेदी, रोहित कहरा, माखन साहू, गौरीशंकर राय, ईश्वरी राठौर ,धमेन्द्र तिवारी, उमेश वैष्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button