चाम्पा कांग्रेस कमेटी ने झीरम हमले में शहीदो को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि,,
चाम्पा-
चाम्पा नगर में स्थित शहीद स्मारक में आज कांग्रेस कमेटी चाम्पा के सभी पदाधिकारी झीरम घाटी में हुए हमले में हुए शहीदों को मोमबत्ती जलाकर और 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धासुमन श्रदांजलि अर्पित की गई
इस समय पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन चाम्पा नगर पालिका के चाम्पा के विकाश को अपने जिले ही नही अपितु राज्य में चाम्पा का नाम रोशन कराने हेतु बाध्य नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत उपस्थित रहे साथ मे पुर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष किसन सोनी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नागेन्द्र गुप्ता सुनील साधवानी अनिल बनकर पार्षद तमिन्द्र देवांगन विपिन देवांगन पार्षद रंजन कैवर्त पुरषोत्तम देवांगन और समस्त पार्षद ,एल्डरमेन उपस्थित रहे
सभी कांग्रेसजनो ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य मे अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे।