युवा कांग्रेस जांजगीर चांपा विधानसभा अध्यक्ष को मिली बड़ी जिम्मेदारी,पढ़े पूरी खबर,,,
जांजगीर चाम्पा – 15 अक्टूबर 2022
छग शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के शासकीय निकाय में सदस्य मनोनित किए जाने के बाद जिलों में क्लब गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने एवं सक्रिय किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों में राजीव युवा मितान क्लब के गठन संचालन प्रक्रिया को गति देने के लिए युवा कांग्रेस के जांजगीर चांपा विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला को विधानसभा समन्वयक बनाया गया है। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद पंकज शुक्ला का कहना है कि उन्हें जिस उम्मीद के साथ नया दायित्व मिला है, उसका निर्वहन करने वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जिस उद्देश्य के लिए उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरा करने पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य किया जाएगा। पंकज शुक्ला के विधानसभा समन्वयक बनाए जाने पर युवा कांग्रेस, कांग्रेसजन सहित मित्रों में हर्ष है और उन्होंने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।