वैष्णोंदेवी की यात्रा पांच दिन टली,19 की बजाय अब 24 नवम्बर को होगी रवाना,,समिति की यात्रा संबंधी तैयारी जोरों पर,समिति के सदस्य कटरा से व्यवस्था कर लौटे🚩🚩.
चांपा – 05 नवम्बर 2023
चांपा.माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए 10वीं बार एक स्पेशल श्रद्दालु ट्रैन 19 नवम्बर से चांपा से हरिद्वार वैष्णोदेवी,हरिद्वार एवं अमृतसर के लिए रवाना होकर जो 26 नवंबर को वापस चांपा आने वाली थी लेकिन रेलवे में आ रही तकनीकी अड़चनों के वजह से यह यात्रा 5 दिन आगे टाल दी गई है।अब यह यात्रा 19 की बजाय 24 नवम्बर को चांपा से वैष्णोंदेवी दर्शन के लिए रवाना होगी।
पेंट्रीकार व पुरानी की जगह नई बोगी मिलने पर आ रही तकनीकी परेशानी बना कारण
माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा विगत कई वर्षों से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन के पुरानी बोगियों के माध्यम से दर्शन ककराते आ रही
है लेकिन विगत दिनों ट्रेन के बोगियों में खाना बनाते समय हुई आगजनी से जानमाल की हानि के कारण रेलवे मंत्रालय के स्पस्ट निर्देश की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं करने का फरमान जारी किया गया है। जिसके कारण समिति को दो नई पेंट्रीकार अतिरिक्त राशि खर्च वहन करने की शर्त पर मांग की गई है क्योंकि नई पेंट्रीकार में हज़ारों की संख्या में शामिल भक्तों के भोजन निर्माण कराना संभव नहीं है और भोजन की बाहरी व्यवस्था में आ रही व्यवहारिक अड़चनो की वजह से समिति ने यात्रा को स्थगित करने की बजाय 5 दिन आगे बढ़ाकर मातारानी के भक्तों के दर्शन से वंचित न हो पाए इस हेतु उनके हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
यात्रा में बना हुआ है उत्साह,वेटिंग लिस्ट में टिकट
इस यात्रा को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इतना जबरदस्त उत्साह है कि 19 अक्टूबर कार्यालय उदघाटन के साथ टिकट वितरण के 10 दिन के भीतर ही शतप्रतिशत सीटों की बुकिंग पूरी हो चुकी है.श्रद्धालुओं के उत्साह रुझान को देखते हुए माँ वैष्णदेवी यात्रा के लिए वेटिंग प्रारंभ कर दी गई है ।यात्रा में शामिल होने श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि अग्रिम राशि जमा कर प्रतिक्षासूची टिकट लेने के लिए भी लोग इंतजार करने तैयार है।
समिति की यात्रा संबंधी तैयारी पूर्ण
माँ वैष्णोंदेवी, हरिद्वार व अमृतसर यात्रा के लिए समिति के सदस्य यात्रा सम्बंधित सम्पूर्ण तैयारी के लिए जुट गए हैं इसके लिए सर्वप्रथम इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए यात्रा समिति के तीन सदस्यीय दल पप्पन चेतानी, अमित नेवर व नविन थवाणी ने माँ वैष्णोंदेवी दरबार कटरा सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर वापस लौट आये हैं.प्रतिनिधिमंडल श्रद्धालुओं के भोजन आवास होटल, टेंट और पानी आदि अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुवे अग्रिम बूकिंग कराकर वापस लौटे।समिति का यात्रा की उल्टी गिनती के साथ तौयारी भी जोरशोर से जारी है।