चाम्पा

दक्षिण भारत की यात्रा में रामेश्वरम की ठहराव में आ रही दिक्कतों को दूर करने समिति की मांग पर सांसद ने की रेलवे महाप्रबंधक से चर्चा,,,

चाम्पा -07 जनवरी 2023

चांपा सेवा संस्थान व जय माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा शिवभक्तों के लिए पहली बार दक्षिण भारत के लिए एक स्पेशल ट्रैन 10 से 19 जनवरी तक क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से तिरुपति (बालाजी), रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी श्रीशैलम के लिए रवाना हो रही है और 19 जनवरी को चांपा वापस आयेगी.10 जनवरी को प्रारंभ होने वाली ट्रेन हेतु समिति के सेवादारों ने यात्रा सम्बंधित तैयारी के लिए जुटे हुवे हैं लेकिन रामेश्वरम यात्रा के दौरान समुद्र ऊपर पड़ने वाली पंबम ब्रिज पर आए तकनीकी खराबी के कारण कोई भी नियमित ट्रैन और यात्रा स्पेशल ट्रेन को वहां आने की अनुमति प्रदान नही की जा रही है।रामेश्वरम से 200 किमी दूर कुडलनगर में स्टापेज देने की बात रेलवे प्रशासन द्वारा की गई.दक्षिण भारत यात्रा तैयारी में जुटे समिति को यह जानकारी मिलने पर समिति के सदस्यों ने अपनी यह व्यथा क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले जी बताई.जिसपर सांसद ने सार्थक पहल करते हुए समिति के एक प्रतिनिधिमंडल पुरुषोत्तम शर्मा, मनोज वीरानी,पप्पन चेतानी, कृष्णा देवांगन व भुवनेश्वर राठौर
के साथ रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार से बिलासपुर कार्यालय में जाकर इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा करते हुवे रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाया. जिस पर रेलवे महाप्रबंधक ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर रामेस्वरम के नजदीकी रेलवे स्टेशन रामनाथपुरम में स्टापेज देने सहमति जताई.क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले और रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार द्वारा सार्थक पहल कर दक्षिण भारत यात्रा पूर्व आई व्यवधान को दूर करने के लिए चांपा सेवा संस्थान व जय माँ वैष्णोंदेवी यात्रा सेवा समिति में शामिल हो रहे छग के श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए दोनों के प्रति आभार ब्यक्त किया है।

दक्षिण भारत की यात्रा में रामेश्वरम की ठहराव में आ रही दिक्कतों को दूर करने समिति की मांग पर सांसद ने की रेलवे महाप्रबंधक से चर्चा,,, - Console Corptech

टिकट वितरण प्रारंभ

10 जनवरी को दक्षिण भारत के लिए प्रारंभ हो रहे तीर्थ यात्रा के में शामिल हो श्रद्धालुओं का यात्रा परिचय पत्र का वितरण प्रारंभ हो गया है।समिति ने यात्रा में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपना परिचय पत्र 9 जनवरी 2023 से पूर्व स्वयं या अपने संपर्क सूत्र के माध्यम से डीडवानिया कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय से ले जावें।

चांपा से छूटने के समय में भी हो सकता है परिवर्तन

दक्षिण भारत यात्रा के लिए 10 जनवरी को चांपा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान का समय पहले प्रातः 7 बजे दिया गया था लेकिन दूर क्षेत्र से शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगातार इतनी भोर में चांपा से ट्रेन में छूटने पर आपति जताई जा रही थी जिस पर समिति ने प्रातः 7 बजे की बजाय प्रातः 9:10 बजे चांपा रेलवे स्टेशन छोड़ने की मांग की है।कोई भी अंतिम जानकारी रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकृत पत्र प्राप्त होने पर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading