आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, ब्राह्मण बटुको का हुआ उपनयन संस्कार,जयकारों से गूंजा चाम्पा शहर….
चाम्पा – 23 अप्रैल 2023
भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव चाम्पा में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह के तहत शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्राह्मणों के साथ अन्य बिरादरियों से आए हजारों भक्तों ने भाग लेकर सामाजिक सद्भाव का प्रदर्शन किया। आधुनिक एवं परम्परागत वाद्ययंत्रो एवं वादक के साथ परशुराम भवन से शुरू हुई शोभायात्रा लायन्स चौक से होते हुए विश्वेश्वरैया द्वार से वापस परशुराम चौक स्थित भगवान पशुराम की महाआरती के बाद संपन्न हुई।
इसके बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही पिछले दो दिनों से जारी भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव संपन्न हो गया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित पदमेश शर्मा ने बताया कि हर साल कि तरह इस साल भी परशुराम जयंती शहरवासियों के सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने बताया कि इस बार जयंती के शुभ अवसर पर 21 एवं 22 अप्रैल को उपनयन संस्कार भी आयोजन किया गया जिसमे 55 विप्र बटुको व्रतबंध सम्पन हुआ.
भारी भारिश के बाद भी बाटुंको के परिजनों एवं महिलाओ ओर विप्रजनों का उत्साह बारिस पर भारी रहा नगर मे पहली बार महिला कर्मा नृत्य दल ने अगुवाई मे परशुराम राम दरबार राधा कृष्ण लक्ष्मीबाई की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रहा इसके अलावा जगह जगह नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनो के सदस्यों द्वारा फूल मला से स्वागत एवं शीतल पेय एवं अन्य खाद्य पदार्थो के माध्यम से स्वागत किया गया
इस कार्यक्रम मे पधारे महामंडलेश्वर राजेश्री डां रामसुन्दर दास महंत महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पहुंचने पर विप्र समाज के द्वारा बाजे-गाजे के साथ अत्यंत ही आत्मीयता पूर्वक उनका स्वागत किया गया । उन्होंने इस अवसर पर विप्र समाज के प्रतिष्ठित मात्रृ शक्तियों को तथा समाज के प्रतिनिधित्व के रूप में पुरुषोत्तम शर्मा को शाल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । अपने आशीर्वचन संदेश में राजेश्री महन्त महाराज ने कहा कि ब्राह्मण विश्व में सभी का कल्याण चाहते हैं, वे न केवल मानव मात्र का अपितु संसार की समस्त प्राणियों का कल्याण चाहते हैं । धर्म शास्त्रों में कहा गया हैं सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया । सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दु:ख भाग भवेत् । अर्थात संसार में सभी सुखी हो सभी निरोगी हो यह महत्वपूर्ण कामना हमारे पूर्वजों ने संपूर्ण समाज के लिए किया हैं। ब्राह्मण समाज पूरे समाज का शीर्षस्थ समाज हैं सभी लोग उन्हें अत्यंत आदर की दृष्टि से देखते हैं इसलिए हमें भी समाज के प्रति कृतज्ञ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्म मार्ग का भी निरंतर ध्यान रखना चाहिए नियमित भगवान की पूजा-अर्चना के साथ स्वाध्याय भी होनी ही चाहिए ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महन्त लाल दास महाराज पीठाधीश्वर बड़े मठ चांपा ने अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि-पहले यज्ञोपवित का कार्य मठ में ही संपन्न हो जाता था बाद के वर्षों में पद्मेंश शर्मा एवं उनके साथियों ने सामाजिक संगठन स्थापित करके इस कार्य को आगे बढ़ाया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। ध्यान रहे केवल यज्ञोपवीत धारण करने से काम नहीं चलेगा बल्कि हममें ब्राह्मणत्व भी होनी चाहिए। हमें अपने कर्म मार्ग का निरंतर ध्यान रखना चाहिए
शोभायात्रा में हर वर्ग की दिखी भागीदारी
भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत शहर में निकली गई भव्य शोभायात्रा में युवाओं, बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं के साथ-साथ विभिन्न संगठनों की भी भागीदारी देखने को मिली। बिना किसी भेदभाव के शोभायात्रा में शामिल होने वाले हजारों भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं विभिन्न दृश्यों को प्रस्तुत करती झांकियों ने प्रभु परशुराम के जीवन पर भी प्रकाश डाला। यात्रा के आगे-आगे युवा प्रभु परशुराम के जयकारे लगाते हुए चलते रहे। चारों और गूंजते प्रभु परशुराम के जयकारों से शहर भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल,पीआईएल के अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चांपा, नगर पालिका के अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक और माताएं, मीडिया, सहित नगर के अनेक गणमान्य जन तथा पुलिस प्रशासन के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यात्रा में शहर एवं ग्रामीण इलाकों से भी लोग शामिल हुए।
ट्रैफिक को करना पड़ा डायवर्ट
भगवान परशुराम जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी को देखते हुए शहर में जहां जहां से शोभा यात्रा गुजरी वहां के लिंक मार्गों में ट्रेफिक को डायवर्ट कर दिया गया यात्रा के कारण कुछ देर तक वाहनों को रुकना पड़ा और यात्रा के जाने के बाद मार्ग यातायात के लिए खुल पाया।भगवान परशुराम युआ संगठन ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार ब्यक्त किया