जांजगीर चाम्पा

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना के हितग्राहियों की राशि गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहुँचा सलाखों के पीछे …

जांजगीर चाम्पा – 29 जुलाई 2022

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश कुर्रे निवासी बाल्कोनगर कोरबा को आरोपी रमेश कुमार यादव द्वारा फर्जीवाड़ा कर गबन करने की जानकारी प्राप्त होने पर प्रार्थी द्वारा श्रम विभाग जांजगीर से आरटीआई के तहत् जानकारी ली गई, जिसमें जिसमें छ0ग0 अभिनंदन एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं परिवार सशक्तीकरण योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों जैसे सिलाई, राज मिस्त्री , प्लंबर आदि में श्रम विभाग के अंतर्गत छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार में पंजीकृत श्रमिकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता था एवं प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों के प्रशिक्षण उपरांत शासन के द्वारा मानदेय राशि हितग्राहियों के खाते में RTGS/NEFT के माध्यम से भुगतान किया जाता था।

उक्त मानदेय भुगतान के लिये प्रशिक्षण प्रदाता संस्था के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों की जानकारी मानदेय राशि प्राप्त करने श्रम कार्यालय भेजा जाता था जो संचालक रमेश कुमार यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बृढ़ाडांड पोस्ट बगीचा जिला जशपुर हाल मुकाम बादरकोना जशपुरनगर जिला जशपुर के द्वारा प्रशिक्षाणियों को दिये जाने वाले मानदेय राशि का भुगतान प्रशिक्षणाथियों के खातों में हेराफेरी कर अपने एवं अपने परिचितों के खाते में ट्रांसफर किया जाना पाया गया।

जांच के दौरान हितग्राहियों की सूची प्राप्त कर उनके बैंक खातो की जानकारी ली गई जिसमें 30 हितग्राहियों के खाते में हेराफेरी कर 02 लाख 40 हजार रूपये की धोखाधड़ी संस्था के संचालक द्वारा किया जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 494/22 धारा 420 भादवि दिनांक 27.07.22 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी रमेश कुमार यादव उम्र 38 वर्ष निवासी बृढ़ाडांड पोस्ट बगीचा जिला जशपुर हाल मुकाम बादरकोना जशपुरनगर जिला जशपुर के घर में दबिश देकर आरोपी को दिनांक 29.07.2022 को कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


आरोपी की गिरफ्तारी में निरी0 उमेश कुमार साहू , उप निरी0 अवनीश कुमार श्रीवास, प्र0आर0 जगदीश अजय, आर0 सुशांत सिंह राठौर एवं आर0 दुर्गेश सूर्यवंशी का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button