जांजगीर चाम्पा
अचानक गिरा तापमान,,बढ़ती ठंड से बचने अलाव बना लोगो का सहारा,
जांजगीर-चांपा – 04 जनवरी 2023
जिले में मौसम के करवट बदलते ही ठंड बढ़ गई है जिससे लोग आग का सहारा ले रहे हैं,
पिछले दो तीन दिन से चल रही शीत लहर के बाद से ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग जहां गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। गरीबों के बादाम मूंगफली का भी लोग जमकर आनंद ले रहे हैं।
जिले में ठंडी हवाएं चल रही हैं। सुबह व शाम के समय ठंड अधिक होने के कारण लोग चौक चौराहे पर अलाव लगाकर ठंड से बचाव करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा चांपा से लगे ग्राम सिवनी में भी देखने को मिला जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण देर शाम से ही आग जलाकर बैठे हुए है,, इसके साथ ही दिन भर लोगों की अच्छी खासी भीड़ हाईस्कूल चौक लगी दिखाई दे रही है।