सिंधु युवा सेवा समिति बस्ती चाम्पा ने किया रेलवे स्टेशन में पैक्ड ठंडा पानी बॉटल और शीतल शरबत का वितरण,
तीन दिवसीय होगा ठंडा पानी वितरण का आयोजन
समाज की महिलाओं बुजुर्गों एवं बच्चों ने बटायां हाथ
चाम्पा – 15 जून 2023
गर्मी का मौसम शुरू होते ही ठंडे पानी की मांग बढ़ गई है. दूर से सफर आने-जाने वाले राहगीर ठंडे पानी के लिए इधर उधर भटक रहते हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में कोई प्याऊ शुरू नहीं की है. जिसके कारण समाजसेवियों में अग्रणी स्थानीय सिंधु युवा समिति के सेवाधारियों ने चाम्पा रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म में तीन दिवसीय पैक्ड ठंडा पानी बॉटल वितरण का कार्यक्रम 15 जून से 17 जून 2023 तक शुरू कर दी है.वितरण दौरान पानी के लिए प्लेटफॉर्म में भीड़ लगना शुरू हो गई है.
शहर में इन दिनों लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक भी स्थाई सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है.जिसके कारण लोगों को ठंडे पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है.करीब एक हफ्ता से तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं.इस बात को संज्ञान में लेते हुए सिंधु युवा सेवा समिति के कुशल नेतृत्व में सिंधी समाज के सभी वर्गों के लोगों बच्चें,युवा, महिलायें एवं बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन चाम्पा के प्लेटफार्म में पहुँचकर ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों की ठंडे पानी वितरण कर लोगों की प्यास बुझाई.उनके इस सामाजिक कार्य का नगर में जमकर प्रसंशा हो रही है.इस मौके पर सिंधु समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.