जांजगीर चाम्पा

चाम्पा-देवस्थली गायत्री सक्तिपीठ के पास निवासरत उद्योगपति जगराम साहू एवं पुत्र मनोज साहू के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का प्रथम दिवस,निकली भव्य कलश यात्रा,,,

चाम्पा -09 जनवरी 2023

कोसा कांशा और कंचन की प्रसिद्ध नगरी चाम्पा के बिरगहनी चौक में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया।कलश यात्रा में नगर के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लेकर राधे नाम की जय कारा के साथ केरझरिया हसदेव नदी के तट में वरुण का आवाहन और पूजन करते हुए मुख्य मार्ग से होकर कथा स्थल पर वेदी पूजन एवं महा आरती संपन्न हुई।

चाम्पा-देवस्थली गायत्री सक्तिपीठ के पास निवासरत उद्योगपति जगराम साहू एवं पुत्र मनोज साहू के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का प्रथम दिवस,निकली भव्य कलश यात्रा,,, - Console Corptech


श्रीमद्भागवत कथा पुराण के प्रथम दिन व्यासपीठ से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवताचार्य राजेंद्र महाराज द्वारा भागवत महात्यम का सरस वर्णन करते हुए भक्ति देवी के दोनों पुत्रों का जरा वस्था त्याग कर तरुण अवस्था की प्राप्ति , भयानक प्रेत धुंधकारी को सद्गति की प्राप्ति तथा श्रीमद्भागवत यज्ञ के नियमों की जानकारी बताई गई। आचार्य ने बताया कि श्रीमद् भागवत केवल एक कथा ही नहीं है जिसे लोग केवल सुनने के लिए ही सुनते हैं , यह तो एक अध्यात्म दीप है जो मनुष्य को भगवत परायण बनाकर पूरे समाज के लिए और जीवन लक्ष्य की प्राप्ति कराता है। श्रीमद्भागवत इस संसार का सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म है जिसकी बराबरी अश्वमेध और बाजपेयी तथा कई कुंड वाले यज्ञ भी नहीं कर सकते यह महापुराण श्रीमद् शब्द से अलंकृत है जो सभी पुराणों का तिलक और वैष्णव का परम धन भी है , साक्षात भगवान श्री कृष्ण चंद्र जी का वांग्मय स्वरूप है।भागवत का श्रवण , रसपान तथा संकीर्तन मनुष्य जीवन के लिए मंगलमय और कल्याणकारी है यह मृत्यु को भी मंगलमय बनाती है , इसी भागवत रूपी सत कर्मा से भक्ति देवी के दोनों बेटों को अति जरा अवस्था से मुक्ति मिली तथा वे तरुणाई को प्राप्त किए थे , धुंधकारी जो अपने माता पिता को दुख देने वाला दुष्ट पुत्र था जो अकाल मृत्यु प्राप्त कर प्रेत योनि मैं पढ़ा हुआ था गोकर्ण जी महाराज के द्वारा भागवत श्रवण कराने पर सद्गति को प्राप्त हुआ।


इस अवसर पर शिवकुमार चंद्र कली देवांगन , खेमकरण कविता देवांगन , मुकेश राठौर , निरंजन साहू , परदेसी राम कालिंदी , मोहनलाल लीला साहू , संतोषी साहू , प्रह्लाद कमलेश्वरी , श्रीमती मीना श्याम कुमार , सरस्वती पितांबर , प्रदीप कुमार सीता , एवं मोहल्लेवासी उपस्थित थे।

श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक जगराम श्रीमती पंच कुंवर मनोज कुमार श्रीमती पन्ना देवी द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने हेतु सभी नगर एवं जिले वासियों से आग्रह किया गया है ।

समस्त भक्त वृन्दो के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था साहू परिवार द्वारा की गई है।

चाम्पा-देवस्थली गायत्री सक्तिपीठ के पास निवासरत उद्योगपति जगराम साहू एवं पुत्र मनोज साहू के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का प्रथम दिवस,निकली भव्य कलश यात्रा,,, - Console Corptech

चंद्रशेखर पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button