शिव भक्तों ने निकाली भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात,,,
जिले के शिव भक्तों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी के पावन पर्व पर मोंगरा चौंक पिसौद से बाजे- गाजे, नृत्य समुह सहित आकर्षक झांकियों के साथ नाथों के नाथ बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पिथमपुर तक भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात बड़ी धुमधाम से निकाली गई। जहां जगह जगह चौंक चौराहे में मनमोहक रूपी रथ में सवार भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पुजा अर्चना भक्तों द्वारा की गई। भक्तों ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती पर श्रद्धा सुमन फुल, नारियल, रूपये पैसे चढ़ाकर अपनी आस्था बढ़ चढ़ कर दिखाई। हर हर महादेव, जय कलेश्वर नाथ की गुंज पुरे पिथमपुर में शाम तक गुंजती रही। जिसकी भुरी भुरी प्रशंसा लोगों ने की।
त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात पिथमपुर बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पहुंची थी, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलौदाबाजार जिला से आए संतोष यदु एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जांजगीर चाम्पा के ओंकार सिंह गहलौत सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने नाथों के नाथ बाबा कलेश्वर नाथ की पुजा अर्चना कर त्रिशूल चढ़ाई और प्रदेश व जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की मंगलकामना की।
शामिल हुए भक्त गणों के लिए प्रसाद की ब्यवस्था आयोजन समिति द्वारा पिसौद में रखी गई थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप साहू, चंदन धीवर, मनहरण साहू, मुकेश साहू, विशाल महिलांगे, द्वारिका प्रसाद साहू, सतीश राठौर, धनाराम साहू, वेदराम साहू, हीरालाल पात्रे, देवनारायण साहू, शिव कुमार चैतुराम, नीलाम्बर पटेल, मितेश केसरवानी, पप्पू धीवर, हीरालाल यादव, राजू हरवंश, कमलेश बंजारे, योगेश निराला, रितीक जोल्हे, रामपाल जांगड़े, दीपक जांगड़े, मनीष जांगड़े, राजकुमार सारथी, श्रीमती लक्ष्मी महंत, रूखमणी साहू, पुष्पा देवी धीवर, सीता धीवर, संतोषी यादव, दुरपति यादव, अम्बिका धीवर, विमला यादव, फिरतीन यादव, चांदनी बाई धीवर, मोंगरा बाई धीवर, उपासिन यादव, कमलाबाई देवांगन, मोहनमति यादव, मालती साहू सहित हजारों की संख्या में भक्त गण शामिल हुए