चांपा के शाहबाज अली कुरैशी 9XM टीवी रियलिटी शो में हुए शामिल, शुभचिंतक दे रहे बधाइयां…

जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा नगर में रहने वाले युवा शाहबाज अली कुरैशी ने भारत के सबसे बड़े 9XM टीवी चैनल के रियलिटी अडवेंचर शो ‘लव एंड वार’ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले और नगर का नाम रोशन किया है। शाहबाज की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया, जिससे वह शो में आगे बढ़ने में सफल रहे।
शाहबाज बचपन से ही संगीत और परफॉर्मिंग आर्ट्स में रुचि रखते हैं और अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उनके चयन से नगरवासियों में हर्ष की लहर है, और लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। शाहबाज ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और शुभचिंतकों को दिया है।उनकी इस उपलब्धि से जिले के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से बड़े मंचों तक पहुंचा जा सकता है।
