रायपुर

रायपुर- राज्यपाल ने किया छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की पुस्तिका ‘‘महत्वपूर्ण निर्णय’’ का विमोचन,,

रायपुर- 29 सितंबर 2022

लोकतंत्र की मजबूती के लिए पारदर्शी प्रशासन और सूचना का अधिकार आवश्यक: राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके

राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के ‘‘महत्वपूर्ण निर्णयों’’ के संकलन पर आधारित पुस्तिका ‘‘महत्वपूर्ण निर्णय’’ का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए पारदर्शी प्रशासन और आम जनता को प्राप्त सूचना का अधिकार आवश्यक हैं। इसी से हमारे लोकतंत्र को मजबूती मिलती हैं । लोकतंत्र में जनता को प्रशासन की हर गतिविधियों को जानने का अधिकार प्राप्त है। इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त एम. के राउत जी, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त सरजियस मिंज , राज्य सूचना आयुक्त सर्वश्री अशोक कुमार अग्रवाल , मनोज त्रिवेदी, धनवेन्द्र जायसवाल, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त एस.के. तिवारी और सचिव छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त आनंद मसीह , राज्यपाल के उप-सचिव दीपक कुमार अग्रवाल, संयुक्त संचालक ( जनसंपर्क ) छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग धनंजय राठौर जी उपस्थित थे

रायपुर- राज्यपाल ने किया छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की पुस्तिका ‘‘महत्वपूर्ण निर्णय’’ का विमोचन,, - Console Corptech


राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने राज्य सूचना आयोग द्वारा महत्त्वपूर्ण निर्णयों संबंधी संकलन के प्रकाशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आमजनों के साथ जनसूचना अधिकारियों को इस संकलन का सर्वाधिक लाभ मिलेगा । प्रदेश में राज्य सूचना आयोग , सूचना का अधिकार से संबंधित सर्वोच्च संस्था होती हैं , ऐसे में यह किताब इस विषय में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई आदिवासी बाहुल्य जिले हैं , उन क्षेत्रों में भी विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जाएं, ताकि वहां के जनसूचना अधिकारियों को नियमों और प्रक्रियाओं की बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने इस पुस्तक को जिला स्तर पर भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत ने छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की स्थापना से लेकर अब तक के कार्य, उपलब्धियों , प्रकरणों की संख्या एवं उनके निराकरण की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से वर्ष 2022 तक 67 हजार प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं, जिनमें से 56 हजार प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। किताब में महत्वपूर्ण 136 निर्णयों को शामिल किया गया है। श्री राउत ने बताया कि संभाग स्तरीय और जिला स्तर पर जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन कर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं । उन्होंने बताया कि अधिनियम की धारा 4 (1) ( ख ) के तहत् प्रत्येक लोक प्राधिकारी को अपनी कार्यालयीन गतिविधियों को कंप्यूटरीकृत कर वेबसाईट पर अपलोड करना हैं ताकि आम जनता विभागीय गतिविधियों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके और प्रशासन में पारदर्शिता बनी रहे । वेबसाईट में विभागीय जानकारी अपलोड होने से जनता को यह आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं । उक्तासय की जानकारी संयुक्त संचालक ( जनसंपर्क ) छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के धनंजय राठौर ने अपने परम मित्र शशिभूषण सोनी को दी हैं । ज्ञातव्य हैं कि धनंजय राठौर मूलतः जांजगीर के निवासी हैं। उनकी शिक्षा जांजगीर-चांपा जिले में हुई हैं और छत्तीसगढ़ शासन में राजपत्रित अधिकारी पद पर कार्यरत हैं ।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading