जिले में पुलिसिंग पर उठे सवाल, साइबर टीम पर अवैध वसूली और जब्ती के गंभीर आरोप, एसपी का विभागीय कर्मियों पर नही है नियंत्रण…

चांपा। जिले में पुलिसिंग व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में चांपा में साइबर टीम की कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। साइबर टीम पर सट्टे की कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली और जब्ती करने का आरोप लगाया गया है, जिससे पूरे जिले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर बहस छिड़ गई है।
पीड़ित पक्ष ने एसपी से शिकायत की है और सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना के साक्ष्य मौजूद हैं। आरोप है कि साइबर टीम ने मारपीट कर किसी अन्य व्यक्ति का नाम लेने के लिए दबाव बनाया और बड़े भाई से दो बार अकेले में मिलने की बात कही। बताया जा रहा है कि टीम के सदस्य रोहित कहरा ने यह हरकत बिना साइबर सेल प्रभारी की जानकारी के नहीं की होगी, जिससे पूरी टीम पर संदेह गहरा गया है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई संदिग्ध गतिविधियां- आरोप है कि साइबर टीम ने एक आरोपी को उसके घर से उठाया और फिर वीडियो बनाकर वसूली करने का प्रयास किया, जिसका प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है। इसके बावजूद अब तक साइबर टीम पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे आम जनता में आक्रोश है।
पुलिस अधीक्षक की चुप्पी पर उठे सवाल – जिले में पुलिस अधीक्षक की निष्क्रियता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व में एसपी विजय अग्रवाल के समय जिले की पुलिसिंग काफी सख्त थी और अगर उनके कार्यकाल में ऐसी घटना होती तो अब तक दोषियों पर कार्रवाई हो जाती। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक की चुप्पी से यह स्पष्ट हो रहा है कि उनका विभागीय कर्मियों पर कोई नियंत्रण नहीं है।
जनता में बढ़ रहा असंतोष – इस पूरे मामले के बाद जिलेभर में पुलिस की भूमिका पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोगों का मानना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक पुलिस की साख पर बट्टा लगता रहेगा। अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और क्या दोषियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई होती है या नहीं।