जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा-उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य ‘‘उजाला दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन…


जांजगीर-चांपा 29 जुलाई 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एन.टी.पी.सी., सी.एस.पी.डी.सी.एल., एवं क्रेडा, के सौजन्य से 28 जुलाई को ‘‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’’ उजाला दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय जांजगीर कचहरी चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल ने हरेली त्यौहार की सबको बधाई दी। उन्होंने ऊर्जा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मनाएं जा रहे ‘‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’’ उजाला दिवस की सराहना करते हुए लोगों को बिजली के महत्व को बताया और सौर ऊर्जा का उपयोग कर भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण करने पर जोर दिया साथ ही केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनायों के बारे में जानकारी दिया।

विधायक चंदेल ने आंधी-तूफान और बारिश में संघर्ष करते हुए जिला वासियों को बिजली प्रदान कर रहे ऊर्जा विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिला जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न ग्रामों से लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button