जांजगीर चाम्पा

जिला अस्पताल में विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,
स्वास्थ्य शिविर में 734 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व 77 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान…

जांजगीर-चांपा 08 मई 2023

विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जांजगीर-चांपा के तत्वाधान में मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने रेडक्रास दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण प्रशासन के साथ-साथ स्वयं सेवी संगठन, जनप्रतिनिधि, आमजनों की सहभागिता से होता है। शिविर के माध्यम से हमारा प्रयास है कि जिले के लोगों को ईलाज के लिए बाहर जाना न पड़े। स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला प्रशासन हमेशा प्रयासरत रहा है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में मेडिकल कालेज के लिए भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ्य संबंधी शिविर का जायजा लिया और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने चिकित्सकों को निर्देश देते हुए हर माह रेड क्रास सोसाइटी द्वारा जगह-जगह शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने एवं समाज सेवी संस्थाओ को अधिक से अधिक हिस्सा लेने अपील की। जिले में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर में 734 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। इसके साथ ही रक्तदान शिविर में 77 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिन्हें भारतीय रेडक्रास सोसाईटी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

जिला अस्पताल में विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,<br>स्वास्थ्य शिविर में 734 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व 77 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान... - Console Corptech

स्वास्थ्य शिविर में डॉ भरत भूषण कैंसर सर्जन, डॉ आदित्य केशरवानी न्यूरो सर्जन, डॉ प्रशांत सिंह गेस्ट्रोलाजिस्ट, डॉ स्नेहा जायसवाल आई. व्ही. एफ. स्पेशलिस्ट, डॉ मीनू केशकर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ समर्थ शर्मा गेस्ट्रोलाजिस्ट हड़डी रोग, शिशु रोग, हृदय रोग, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञों ने आज शिविर में आये लोगों का निःशुल्क ईलाज कर परामर्श दिए।

इस अवसर पर मिशन रक्त दान सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त वीरों एवं संस्था के कार्यकर्ता को उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर चौधरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मिशन रक्तदान सेवा समिति के संथापक के के कश्यप ने बताया कि उन्होंने 35वीं बार, संजय राठौर 46वीं बार रक्तदान किया है। शिविर में प्रथम रक्तदाता सुरेन्द्र कुमार जांगड़े एवं मनोज राठौर, कैलाश कश्यप, नीता भूषण महंत सहित अन्य रक्तदाताओं एवं समिति के सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला अस्पताल में विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,<br>स्वास्थ्य शिविर में 734 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व 77 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान... - Console Corptech

स्वास्थ्य शिविर में 734 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण –

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य शिविर में कुल 734 मरिजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया, जिसमें चिकित्सक कैंसर सर्जन एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ में 01 न्यूरो सर्जन, जनरल सर्जरी 15, मेडिसिन, हृदय रोग के 190, शिशुरोग के 16. नेत्ररोग के 39, आईव्हीएफ विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ के 62, आर्थाेपेडिक के 50, नाक, कान, गला रोग के 20, आपातकालिन के 104, बाह्य रोग के 193, शिशु गहन चिकित्सा के 02, दन्त रोग के 15, आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा 27 मरिजों की निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया एवं आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

जिला अस्पताल में विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,<br>स्वास्थ्य शिविर में 734 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व 77 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान... - Console Corptech

इस अवसर पर नगर पालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, कृषि उपज मंडी नैला के अध्यक्ष व्यास नारायण कश्यप, दिनेश शर्मा, विवेक सिसोदिया, रफीक सिद्दीकी, देवेश सिंह, लायंस क्लब जांजगीर-नैला के अध्यक्ष राजेश पालीवाल, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक आयुष डॉ परस शर्मा, श्रीमती नीता थवाईत, सीएमएचओ डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ अनील जगत, डॉ ब्रजमोहन लाल जागृति नोडल अधिकारी एवं अस्पताल के समस्त चिकित्सक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading