चाम्पा

अब सावन माह में जायेगी द्वारिकाधीश/सोमनाथ के लिए चाम्पा स्पेशल ट्रेन-यात्रा तिथी एक माह बढ़ी,सावन माह में बिना अतिरिक्त राशि लिये कराई जाएगी एक और ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर/ममलेश्वर महादेव का दर्शन,समिति की यात्रा संबंधी तैयारी पूर्ण…

चांपा.हसदेव यात्रा चांपा -चांपा सेवा संस्थान द्वारा शिवभक्तों के लिए एक स्पेशल ट्रैन के माध्यम से क्षेत्र के 1080 श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से एक धाम द्वारिकाधीश, तीन ज्योतिर्लिंग (महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर) और एक हिल स्टेशन (माउंट आबू)के लिए 2 जुन को रवाना होने वाली थी लेकिन रेलवे में आ रही कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण यात्रा को एक माह के लिए स्थगित कर अब यह ट्रेन 30 जून को चाम्पा से द्वारिकाधीश के लिए रवाना होगी और 4 जुलाई से लगने वाले सावन मास में चार ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराये जाने का अभूतपूर्व निर्णय समिति द्वारा लिया गया है।डी वी वेंचर्स दिया जा रहा सीमित सीटों के लिए यह ऑफर आगामी व्यवस्था तक
लागू रहेगा।साथ ही एक बार टिकट निरस्त कराये जाने उपरांत पुनःइस यात्रा में शामिल होने की पात्रता उन्हें नही होगी।

सावन माह में एक और अतिरिक्त ज्योतिर्लिंग जोड़कर,चार ज्योतिर्लिंग का कराया जायेगा दर्शन

ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक धाम द्वारिकाधीश, तीन ज्योतिर्लिंग हील स्टेशन ले जाये जाने का निर्णय लिया गया था लेकिन रेल्वे के पेंट्रीकार मिलने में आ रही तकनीक अड़चन व भीषण गर्मी के कारण और 3AC क्लास की 5 बोगियों के फुल होने के बाद, AC क्लास बोगियों की और डिमांड होने पर भी,रेलवे विभाग से अतिरिक्त AC बोगियां नहीं मिलने के कारण यात्रा को एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है,4 जुलाई से लगने वाले श्रवणमास में एक और अतिरिक्त ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर/ममलेश्वर महादेव जोड़कर बिना कोई अतिरिक्त सहयोग राशि लिये बैगर,पूर्व में तय सहयोग राशि के साथ में ही दर्शन कराये जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है।

समिति की यात्रा संबंधी तैयारी पूर्ण

द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा समिति के सदस्य यात्रा सम्बंधित सम्पूर्ण तैयारी के लिए जुट गए हैं इसके लिए सर्वप्रथम इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए यात्रा समिति के दो सदस्यीय दल द्वारिकाधीश/उज्जैन एवं आबूरोड़ के लिए रवाना हो गए हैं.प्रतिनिधिमंडल श्रद्धालुओं के भोजन आवास होटल, टेंट और पानी आदि अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुवे अग्रिम बूकिंग कराकर वापस चांपा लौटेगी.यात्रा के लिए उपयोगी राशन/पानी सहित अन्य समुचित व्यवस्था समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button