द्वारिकाधीश/सोमनाथ के लिए चाम्पा यात्रा स्पेशल ट्रेन 30 जून को होगी 3 बजे रवाना, यात्रा 4 दिन शेष,सावन माह में कराया जायेगा चार ज्योतिर्लिंग,द्वारिकाधीश धाम हिल स्टेशन माउंटआबू का दर्शन…
चाम्पा – 25 जून 2023
समिति की यात्रा संबंधी तैयारी पूर्ण
शिवभक्तों के लिए चांपा सेवा संस्थान एवं हसदेव यात्रा द्वारा एक स्पेशल ट्रैन के माध्यम से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से चार ज्योतिर्लिंग (महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर,ओंकारेष्वर) ,द्वारिकाधीश धाम और एक हिल स्टेशन (माउंट आबू) के लिए 30 जुन को दोपहर 3 बजे चांपा से रवाना होगी.इसके लिए यात्रा आयोजन समिति ने यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं. सावन मास में देवालयों में शिवभक्तों का तांता जलाभिषेक के लिए लगा रहता है इस बात को ध्यान रखते हुए समिति ने कम व्यय में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से चार ज्योतिर्लिंगों महाकालेश्वर (उज्जैन) सोमनाथ, नागेश्वर,ओंकारेष्वर आदि अन्य तीर्थ दर्शन कराने का निर्णय लिया गया है.यात्रा तिथी 30 जून निकट आने से यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा की तैयारी पूर्ण
यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए यात्रा समिति के दो सदस्यीय दल द्वारिकाधीश/उज्जैन एवं आबूरोड़ के लिए रवाना हुवे थे.यह .प्रतिनिधिमंडल श्रद्धालुओं के भोजन, टेंट परिवहन साधन और पानी आदि अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुवे अग्रिम बूकिंग कराकर वापस चांपा लौट चुकी है..यात्रा के लिए उपयोगी बस राशन/पानी सहित अन्य समुचित व्यवस्था समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है।
टिकट (बैच) वितरण 27 जून से
समिति यात्रा में शामिल श्र्द्धालुओं की यात्रा को पारिवारिक वातावरण बनाये रखने के लिए आखिरी समय तक टिकट वितरण में परिवार के साथ सीटों की व्यवस्था को प्राथमिकता देती है जिसके तहत टिकट (बर्थों) का आंबटन कर लिया गया है जिसका टिकट (बैच) वितरण 27 जून से प्रारंभ किया जा रहा है. टिकट प्राप्त करने के लिये आपके द्वारा जमा की गई सहयोग राशि की काउंटर रसीद की पावती लाकर बंधन बैंक स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।