जांजगीर चाम्पा-पुलिस अधीक्षक द्वारा बाढ़ के दौरान लगन एवं मेहनत से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मनित ।

जांजगीर चाम्पा – 26 अगस्त 2022
दिनांक 26.08.22 को थाना डभरा में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।दिनाँक 11.08.22 को मूसलाधार बारिश होने एवं गंगरेल बांध से पानी छोड़ने से दिनांक 12 08.22 को महानदी का जलस्तर बढ़ जाने से चंद्रपुर में प्राकृतिक आपदा बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी एवं जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, इस दौरान दिनांक 12.08.22 से 15.08.22 तक चार दिवस तक बाढ़ का पानी भर जाने के कारण उत्पन्न कानून व्यवस्था ड्यूटी लगन एवं मेहनत से संपादित करने वाले निरीक्षक सतरूपा तारम, उपनिरीक्षक लोकेश्वर प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक हरनारायण ताम्रकार, कृष्ण कुमार राठौर, प्रधान आरक्षक राम कुमार रात्रे, सालिकराम, लक्ष्मण महा नदिया, आरक्षक राजेंद्र वारेन, शिव कुमार यादव, योगेश कुमार साहू, शरद कुमार सिदार, मनीष मिश्रा, बेठियार सिदार,हरीश चन्द्रा, मधुलाल सिदार, एकेश्वर चंद्रा, महिला आरक्षक बबीता सिदार, सैनिक मनताज सिंह कंवर, धन्नूलाल, देव कुमार, ईश्वरी राठौर एवं भीम प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया