चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों से की मुलाकात, होलसेल कॉरिडोर, नियमितीकरण और स्मार्ट बाजार के संबंध में की चर्चा…
चांपा। चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी आज कोरबा से वापसी के समय चांपा शहर में चेंबर पदाधिकारी व सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री परवानी ने होलसेल कॉरिडोर, नियमितीकरण और स्मार्ट बाजार के संबंध में चर्चा की।
आपकों बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होलसेल कॉरिडोर, नियमितीकरण और स्मार्ट बाजार की घोषणा की थी। आज चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने चेम्बर के सभी पदाधिकारियों को आचार सहिंता से पहले अपने शहर में ये सभी कार्य प्रारंभ करने विशेष रूप से ध्यान देकर प्रारंभ कराने को कहा। चर्चा के दौरान चेंबर के स्थानीय पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर बातचीत की।
इस अवसर में चेम्बर अध्यक्ष राजन गुप्ता, अनिल मनवानी, रामू ख़ूबवानी, प्रदीप नामदेव, धीरज सोनी, राजकुमार सोनी, सुनील साधवानी, अमरजीत सिंह सलूजा, नागेंद्र गुप्ता, रघुनंदन सोनी, अंजुम अंसारी, गोपाल मित्तल, अशोक चौधरी, मनोज विरानी, लेखराम देवांगन, राहुल पत्की, आदित्य शर्मा, विश्वनाथ वर्मा, पूरन देवांगन, विनय सोनी, गुलशन सोनी, प्रकाश धामेचा, दिलीप मीरचंदानी, विशाल धामेचा, विवेक शर्मा, आशीष अग्रवाल सहित चेंबर के सदस्य व पत्रकारगण मौजूद थे।