मध्यप्रदेश

बड़ी खबर- दीपेंद्र को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाला गया, करीब 7 घंटे तक चला रेस्क्यू,,,

मध्यप्रदेश – 29 जून 2022

छतरपुर जिले नारायणपुरा गांव में बोरवेल में गिरे 5 साल के दीपेंद्र यादव को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। करीब 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दीपेंद्र को सुरक्षित निकाला गया। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वहीं बेटे को बचाने पर परिजन रेस्क्यू टीम और प्रशासन को धन्यवाद दिया है। दरअसल, नारायणपुरा के रहने वाले अखिलेश यादव का 5 साल का बेटा दीपेंद्र यादव अपने खेत में खेल रहा था, जहां पर वह खेल रहा था वहीं पर बोरवेल का गड्ढा था। परिवार के अनुसार बोरवेल चीफ से ढका हुआ था, मगर दीपेंद्र खेलते-खेलते बोरवेल के अंदर गिर गया

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रंग लाईं आप सभी की दुआएं! प्रदेशवासियों की दुआओं, जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों से बोरवेल में फंसे बेटे दीपेंद्र को सकुशल और सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दीपेंद्र पूर्ण रूप से स्वस्थ है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

बड़ी खबर- दीपेंद्र को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाला गया, करीब 7 घंटे तक चला रेस्क्यू,,, - Console Corptech
Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading