मध्यप्रदेश
बड़ी खबर-05 साल का मासूम खुले बोरवेल में गिरा, बारिश बन रही रेस्क्यू में बाधा,,छतरपुर का मामला,,,
मध्यप्रदेश – 29 जून 2022
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां एक 5 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है । बताया जा रहा है कि यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव की है । सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है । तेज बारिश से आ रही रेस्क्यू करने में परेशानी
जानकारी के अनुसार , नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव के पुत्र दीपेंद्र यादव उम्र 5 साल खेत में खेल रहा था , तभी वह दोपहर 2.30 बजे अचानक खुले पड़े बोरवेल में गिर गया । इसकी जानकारी लगते ही परिजन ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी , जिसके बाद प्रशासनिक अमला रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचा । दीपेंद्र को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । तेज बारिश होने से रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है ।