जांजगीर चाम्पा

सेना के अधिकारियों एवं अपर कलेक्टर ने लिया सेना भर्ती की तैयारियों का जायजा,पुलिस लाइन खोखराभांठा जांजगीर में 15 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक थल सेना भर्ती का होगा आयोजन

जांजगीर-चांपा 07 दिसम्बर 2023

भारतीय सेना में अग्निवीर व थल सेना की भर्ती का आयोजन 15 से 23 दिसम्बर तक पुलिस लाइन खोखराभांठा जांजगीर में होगा। सेना के सहायक भर्ती अधिकारी सतीष कुमार बी एवं अपर कलेक्टर एस वैद्य ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सेना भर्ती रायपुर के सहायक भर्ती अधिकारी सतीष कुमार बी ने सेना भर्ती रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक, पेयजल, शौचालय, विद्युत एवं जनरेटर, अभ्यर्थी हेतु आवास स्थल की व्यवस्था, इंटरनेट व्यवस्था, सीसीटीवी, बेरिकेडिंग, चिकित्सा एवं एम्बूलेंस, वाहन व्यवस्था, बस स्टैण्ड एवं मेला स्थल पर पुछताछ एवं मार्गदर्शन केन्द्र की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

<em>सेना के अधिकारियों एवं अपर कलेक्टर ने लिया सेना भर्ती की तैयारियों का जायजा,पुलिस लाइन खोखराभांठा जांजगीर में 15 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक थल सेना भर्ती का होगा आयोजन</em>... - Console Corptech

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डूलाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम जांजगीर ज्ञानेन्द्र सिंह, एसडीएम अकलतरा विक्रान्त अंचल, जिला रोजगार सहित संबंधित अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading