चाम्पा – खुला तेल और एक्सपायरी सामानों की बिक्री करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई, सम्हल जाओ चाम्पा के दुकानदारो नही तो देना होगा 5000 जुर्बना… पढे पूरी खबर
चाम्पा 13 अगस्त 2022
खुला तेल और एक्सपायरी सामानों की बिक्री करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई, चांपा में हुई किराना व्यापारियों की बैठक
चांपा। शहर के होटल सुमित इन में आज दोपहर एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजन गुप्ता एवं जिला प्रभारी अनिल मनवाणी व प्रदेश उपाध्यक्ष रामू खुबवानी उपस्थित थे।
इस दौरान बतौर विशेष अतिथि के रुप में फूड इंस्पेक्टर देवांगन उपस्थित रहे।
बैठक में फूड इंस्पेक्टर देवांगन ने सभी व्यापारियों एवं किराना व्यापारियों से कहा कि खुला तेल एवं एक्सपायरी सामानों का विक्रय किसी भी दुकानदार द्वारा नहीं किया जाएगा। ऐसा करते पाए जाने पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस पर सभी दुकानदारों ने इस पर अपनी सहमति जता
इसके बाद उपस्थित सभी किराना व्यापारियों ने आपसी सहमति से बुधवार को सप्ताह में एक दिन अपनी अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया और आगे भविष्य में किसी दुकानदार द्वारा दुकान खोलने या खुला पाए जाने पर 5000 रुपए के दंड का प्रावधान लागू किया गया, जिस पर सभी किराना व्यापारियों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में मुख्य रूप से सभी किराना व्यापारी मौजूद रहे।