जांजगीर चाम्पा
Abvp का 55 वा प्रान्त अधिवेशन कोरबा में सम्पन्न, चाम्पा के आशुतोष सोनी को मिला जिला संयोजक का दायित्व,,
जांजगीर चाम्पा – 04 जनवरी 2023
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त का 55 वा अधिवेशन कोरबा में संपन्न।अधिवेशन में सहर में निकली भव्य शोभा यात्रा हजार कार्यकर्ताओ के साथ हुआ खुला अधिवेशन का आयोजन।
अधिवेशन में प्रदेश की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।जांजगीर चाम्पा जिले को मिली बड़ी जिम्मेदारियां ।प्रदेश अधिवेशन में जांजगीर चाम्पा से प्रान्त छात्रावश प्रमुख मनोबल जाहिरे जी बने वही जांजगीर चाम्पा जिले के जिला संयोजक का दायित्व आशुतोष सोनी को मिला ।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चाम्पा से विकाश राठौर,जांजगीर से हरिशंकर यादव चंदरपुर से एकता कश्यप और राहोद से अमित अनंत को प्राप्त हुआ।