जांजगीर चाम्पा

जिला में टॉप कर स्तुति देवांगन नवोदय विद्यालय में हुई चयनित, सिवनी गांव में हर्ष की लहर…

जांजगीर चांपा – 25 जून 2023

जवाहर नवोदय विद्यालय सत्र 2023 24 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में बलौदा विकासखंड के ग्राम सिवनी (चांपा) निवासी शिक्षक उदय देवांगन और शिक्षिका श्रीमती संध्या देवांगन की सुपुत्री स्तुति देवांगन ने 100% अंक के साथ जिला जांजगीर चाम्पा में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए नवोदय विद्यालय में चयनित हुई।इसके इस सफलता से परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है। स्तुति प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा रही है। ये गोल्डन एरा कान्वेंट स्कूल चाम्पा की छात्रा है ,जिसने स्कूल की प्रत्येक कक्षा की परीक्षाएं प्रथम स्थान के साथ उत्तीर्ण की है इसने विगत वर्ष कक्षा पांचवी की परीक्षा में 500 में 498 अंक अर्जित की थी व आल इंडिया स्तर पर आयोजित इंडियन टैलेंट गणित विषय की परीक्षा 2022 में छत्तीसगढ़ स्तर पर सातवाँ रेंक अर्जित की थी और अब नवोदय विद्यालय परीक्षा में जिला में टॉप कर सिवनी गांव का नाम रोशन की है इसके माता पिता ने इस सफलता का श्रेय बच्ची के कठोर परिश्रम नियमित अध्ययन और इसके मार्गदर्शक शिक्षक अंजनी कश्यप के कुशल मार्गदर्शन व निस्वार्थ समर्पण भाव से सतत अध्यापन कार्य को दिया।

ज्ञात हो कि इस परीक्षा में जिले से लगभग 5200 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।इतने परीक्षार्थियों से प्रतिस्पर्धा कर प्रथम स्थान अर्जित करने पर गांव के लोगों व परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दिए है। जिसमे जनपद पंचायत बलौदा के उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेन्द्र नामदेव ने इसे गांव का गौरव बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित करते हुए बधाई दिए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई दी, ग्राम पंचायत सिवनी सरपंच श्रीमती लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर ने बधाई देते हुए उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामना दिए,इसके स्कूल डायरेक्टर निकुंज मसीह व हेडमास्टर श्रीमती शैलजा बाजपेयी ने भी शुभकामना संदेश भेजे। गांव के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों स्कूल के शिक्षक सहित गांव के अन्य लोगों ने भी बधाई दिए।

Related Articles

Back to top button