जांजगीर चाम्पा

शासकीय हाई स्कूल बोरसी में बसंत पंचमी पर वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन…

शासकीय हाई स्कूल बोरसी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल के साथ-साथ प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों ने ज्ञान, विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा।

माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदना से की गई। विद्यालय के प्राचार्य , वरिष्ठ शिक्षकगण और आमंत्रित गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से पूजा संपन्न कर बच्चों को ज्ञान की देवी का आशीर्वाद लेने की प्रेरणा दी। बच्चों ने भक्ति और श्रद्धा के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

शासकीय हाई स्कूल बोरसी में बसंत पंचमी पर वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन... - Console Corptech

विद्यार्थियों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

वार्षिकोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, गीत, नाटक और कविता पाठ की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। छात्राओं ने भी पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत और नृत्य ने सभी को भावविभोर कर दिया।

गाँव के गणमान्य नागरिक और अभिभावकों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में गाँव के प्रतिष्ठित नागरिकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय परिवार ने किया सभी का आभार व्यक्त

विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकगणों ने सभी विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षा और संस्कृति के महत्व को समझते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और आनंद का माहौल बना रहा। वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading