जांजगीर चाम्पा एक और दहेज लोभी पति अपने माता पिता के साथ पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे,,,,
जांजगीर चाम्पा- 04 जून 2022
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने थाना जैजैपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि छविलाल साहू निवासी भोथीडीह के साथ इसकी शादी हुई थी। शादी के तीन वर्ष बाद इसके पति, ससुर एवं सास द्वारा दहेज में मोटर सायकल एवं दो लाख रुपये नही लाई हो बोलकर लडाई झगडा, मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे
प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में धारा 498 , 34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों को दिनांक 03-06-22 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने
एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये थाना जैजैपुर द्वारा आरोपियों के उसके गांव में रहने की सूचना मिलने पर उनके घर में दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगण छबिलाल साहू उम्र 27 वर्ष, सीताराम साहू उम्र 54 वर्ष, सुमित्रा बाई साहू उम्र 49 वर्ष सभी निवासी भोथीडीह को दिनांक 03-06-22 को न्यायलय पेश किया गया। जहाॅ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपीगणों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उनि गोपाल सतपती, सउनि जयराम सिदार, आर-कचंन सिदार एवं महिला आरक्षक राजकुमारी खरे का सराहनीय योगदान रहा।