मुकुंद मल्टीप्लेक्स कैंटीन में काम करने वाली युवतियों से मारपीट व देह व्यापार के लिए दबाव का आरोप, एसपी से शिकायत …

चांपा – 13 दिसंबर 2025
मुकुंद टॉकीज मल्टीप्लेक्स, चांपा में कैंटीन में कार्यरत दो युवतियों ने प्रबंधन से जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को लिखित शिकायत सौंपी है। पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि उनसे देह व्यापार के लिए दबाव बनाया गया और इनकार करने पर गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व मारपीट की गई।
शिकायतकर्ता अंजली कर्व (21 वर्ष) एवं गिरजा कर्व (18 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम मुद़ा, थाना चांपा ने बताया कि वे पिछले लगभग 11 महीनों से मुकुंद टॉकीज चांपा की कैंटीन में कार्यरत हैं। आरोप है कि कविता यादव द्वारा उन्हें नौकरी के दौरान बार-बार गलत कार्य के लिए उकसाया गया तथा मालिक से मिलवाने का दबाव बनाया गया। मना करने पर उन्हें काम से निकालने और स्वयं को मल्टीप्लेक्स की मालकिन बताकर धमकाया जाता रहा।
पीड़िताओं के अनुसार 5 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे कैंटीन में काम के दौरान कविता यादव चाकू व कैंची लेकर आई और गाली-गलौच करते हुए उन पर हमला किया। आरोप है कि बाल पकड़कर मारपीट की गई तथा शीशा, गिलास और कोल्ड ड्रिंक के कैन फेंककर हमला किया गया, जिससे उन्हें हाथ, पैर और आंख के पास चोटें आईं। कर्मचारियों के हस्तक्षेप से मामला कुछ देर के लिए शांत हुआ।
इसके बाद कविता यादव ने अपनी बहन प्रिया यादव को बुलाया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर युवतियों के रूम में घुसकर गाली-गलौच करते हुए शीशे की बोतल व चाकू से जानलेवा हमला किया। कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़िताओं का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
युवतियों ने यह भी आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने पर मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया और बाद में उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया गया। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत प्राप्त हुई है, तथ्यों की जांच की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी – जे पी गुप्ता,थाना प्रभारी चांपा




