हरि लीला ट्रस्ट की पहल : 106 स्कूलों के 301 प्रतिभागियों ने दिखाया ज्ञान का दम,जांजगीर-चांपा विधानसभा स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फाइनल राउंड सम्पन्न…

जांजगीर-चांपा


हरि लीला ट्रस्ट, बनारी (जांजगीर-नैला) के तत्वावधान में रविवार, 5 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – 2025 का फाइनल राउंड सरस्वती शिशु मंदिर नैला (जांजगीर) में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 106 विद्यालयों से चयनित 301 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभाई। ये सभी विद्यार्थी विद्यालय स्तर पर लगभग 12500 प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके थे।

आयोजन के पूर्व हरि लीला ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया ने प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि –”यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विद्यार्थियों में ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने का श्रेष्ठ माध्यम है। मैं सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य और सफलता की हार्दिक कामना करता हूँ।”

फाइनल परीक्षा में प्रतिभागियों ने उत्साह, आत्मविश्वास और ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रश्न-पत्र में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीति, अर्थशास्त्र एवं खेल से संबंधित विविध विषयों पर आधारित प्रश्न शामिल थे।

आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास का उत्साहजनक माहौल देखने को मिला। ट्रस्ट की टीम ने परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं।

ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में ज्ञान, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को नई दिशा और प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रकाश शर्मा ने आभार प्रदर्शन जितेंद्र खांडे व हितेश यादव ने किया।

विजेताओं को 16 अक्टूबर को आकर्षक पुरस्कार, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार ₹21,000, द्वितीय ₹11,000, तृतीय ₹5,100 तथा सांत्वना पुरस्कार ₹2,100 प्रत्येक निर्धारित हैं।

हरि लीला ट्रस्ट की पहल : 106 स्कूलों के 301 प्रतिभागियों ने दिखाया ज्ञान का दम,जांजगीर-चांपा विधानसभा स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फाइनल राउंड सम्पन्न... - Console Corptech
हरि लीला ट्रस्ट की पहल : 106 स्कूलों के 301 प्रतिभागियों ने दिखाया ज्ञान का दम,जांजगीर-चांपा विधानसभा स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फाइनल राउंड सम्पन्न... - Console Corptech

इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षविद मनोज पांडेय, अनिल तिवारी, सुरेश यादव, आलोक शुक्ला, रोशन केशरवानी, दीपक यादव, सुनील अग्रवाल, संजय दुबे, सोहराब सिंह, विनोद बंसल, अरुण झाझड़िया, गुलाब दीवान, गोपेश्वर कहरा, रमाकांत राजवाड़े, पार्षद हितेश यादव, पार्षद पंकज कहरा, पार्षद उमेश राठौर, श्रीमती प्रतिमा डाहरे, हरि लीला ट्रस्ट की ओर से मुकेश भोपालपुरिया, मनीष तिवारी, जितेंद्र खांडे, साकेत तिवारी, सुनील तिवारी, वृन्दावान सिंह, रमेश सोनवानी, सुधीर झाझड़िया, हितेश साहू, डिगेश कुमार, संदीप पाण्डेय, राजेंद्र साहू, कमल राठौर, रोहित कुलदीप, रवि पाण्डेय, प्रदीप राठौर, फ़िरदौस खान, सागर राठौर, शिव चमन सिंह, गोलू दुबे, आदि बड़ी तादात में मौजूद रहे। यह पूरा आयोजन सरस्वती शिशुमंदिर नैला (जांजगीर) में संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के साथ ही क्षेत्र के कई विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक व पालकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading