छत्तीसगढ़ – निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, देखे क्या है घोषणा पत्र मे खास…
रायपुर 03 फरवरी 2025 –
निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की मौजूदगी में भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र को भाजपा ने अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है।
निकाय चुनाव को बीजेपी कार्यालय में सीएम विष्णु देव साय ने घोषणा पत्र पर प्रेसवार्ता ली। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव और डिप्टी सीएम अरुण साव , घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल भी मौजूद थे।
घोषणा पत्र में प्रमुख वादे..
01 – नजूल भूमि स्वामित्व के लिए नया कानून बनाएंगे, सभी पट्टा धारकों को भू स्वामी बनायेंगे…
02 – प्रदेश में रुके हुए पीएम आवास शहरी परियोजनाओं को और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख PMAY-U को तेजी से किया जाएगा पूरा…
04- महिलाओं के नाम apr दर्ज संपत्तियों पर प्रापर्टी टैक्स में 25 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान करेंगे…
05- सभी बाजार क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का करेंगे विस्तार …
06 – विद्यालयों और महाविद्यालय में मुक्त वाई-फाई की सुविधा करेंगे सुनिश्चित करेंगे…
07 – स्ट्रीट वेंडर के सहयोग के लिए पीएम स्वनिधिं के माध्यम से 30,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे…
08 – समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगे पुरानी संपत्ति कर के लिए एक मुस्त निपटान प्रदान करेंगे…
09 – विद्यालय और महाविद्यालय में छात्रों के लिए फ्री सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता होगी सुनिश्चित करेंगे…
10 – यूजर चार्ज का युक्त युक्तिकरण करेंगे…
11 – स्व. सहायता समूह के लिए नगर निगम में बर्तन बैंक की करेंगे स्थापना करेंगे…