स्वर्गीय बिसाहूदास महंत जी की पुण्यतिथि पर होगा तपसीधाम केराझरिया में पौधारोपण…
जांजगीर चाम्पा – 21 जुलाई 2023
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुण्यसलिला माँ हसदो नदी के तट पर स्थित ब्रह्मलीन पूज्यपाद बालमुकुंद तपसी जी महाराज की समाधि स्थली तपसीधाम केराझरिया लछनपुर चाँपा में क्षेत्र के जननायक अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अजातशत्रु स्वर्गीय बिसाहूदास महंत जी की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 23 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे तपसीबाबा की विशेष पूजा अर्चना के पश्चात स्वर्गीय बिसाहूदास महंत जी को उपस्थित जनमानस के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाऐगी एवं पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न होगा,
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाँ चरणदास महंत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे,, कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण के लिऐ श्री कृष्ण गौशाला चाँपा में तपसीबाबा सेवा समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई,बैठक में तपसीबाबा सेवा समिति के संरक्षकगण अखिलेश कोमल पाण्डेय, रामनारायण मोदी, शंकर देवाँगन,अध्यक्ष बसंत देवाँगन,सचिव शिव शंकर केंवट,उपाध्यक्ष अशोक चंदनाणी, कोषाध्यक्ष हनुमान देवाँगन (बलारा),अशोक देवाँगन ,श्यामलाल देवाँगन ,रामनारायण केंवट, दुखीराम यादव, चौंकीदार पटेल आदि शामिल सदस्यों ने आम जनमानस से अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया है