कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही,
जांजगीर चांपा – 12 अप्रैल 2023
चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिवनी चांपा निवासी एक युवक अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा हुआ था जिसकी जानकारी होने के बाद चांपा पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और मौके पर एक युवक को पकड़ा जिसके कब्जे से कुल 35 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने बरामद की पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम राम कुमार सारथी पिता गोरेलाल सारथी उम्र 29 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 सिवनी निवासी होना बताया जिसके विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष परिहार ,प्र.आर,प्रकाश राठौर ,आर ईश्वरी राठौर माखन साहू रोहित कहरा गौरीशंकर राय का विशेष योगदान रहा।चांपा पुलिस लगातार इन दिनों अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है।