चाम्पा

सिंधु समाज चाम्पा मनाएगा तीन दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव 21 मार्च से
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा पारिवारिक आयोजन, 23 को निकलेगी भव्य बाइक रैली के साथ शोभायात्रा….

चाम्पा – 17 मार्च 2023

सिंधु युवा सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के समस्त सिंधी समाज द्वारा अपने इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेट्रीचंड्र महोत्सव के रूप में 21 से 23 मार्च तक मनाए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया।सिंधी गुरुद्वारा सोझीघाट प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन के साथ विशाल आम भंडारा भी आयोजित होगा। बैठक में सिंधी युवा समिति के तत्वावधान एवं नगर में कार्यरत सिंधी समाज की समस्त संस्थाओं के विशेष सहयोग से वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्म चेट्रीचंड्र महोत्सव के रूप में मनाया जाने पर सहमति बनी। महोत्सव के दौरान तीन दिन भगवान श्री झुलेलालजी की आरती के पश्चात रात्रि 9 बजे से विभिन्न आयोजन के दौरान 21 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान समाज के लिए नन्ने मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा विशाल मंच के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियों देंगे,21 मार्च मंगलवार को माता की चौकी जसगीत गायक बंटी चावलानी (कोरबा) द्वारा रात्रि 9 बजे से संपन्न होगा।

22 मार्च बुधवार को बाइक रैली शाम 5 बजे से लक्ष्मी मेडिकल सदर बाजार से सुभाष चौक,थाना चौक, लायंस चौक बरपाली चौक,सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर होते हुए तपसीबाबा पेट्रोल पम्प बरपाली चौक से वापस परशुराम चौक से कदम चौक होते हुए सिंधी गुरुद्वारा सोझीघाट में समापन होगी।कार्यक्रम में सम्मान समारोह अमृत महोत्सव रात्रि 8.30 बजे सिंधी गुरुद्वारा लंगर रात 9 बजे से वीडियो हाउजी रात 10 बजे से, 23 मार्च पूजन एवं भोग साहब सुबह 11 बजे, बहराणा साहब शोभा यात्रा शाम 4 बजे से एवं रात्रि लंगर उपरांत पूरे महोत्सव का समापन होगा।बैठक में बड़ी संख्या में सिंधु युवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading