भगवती उपासक पंडित अतुल कृष्ण द्विवेदी ने पौष पूर्णिमा की जनमानस को बताया यह महत्व,,,
चाम्पा -06 जनवरी 2023
हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व माना जाता है. पौष पूर्णिमा 6 जनवरी यानी आज मनाई जा रही है. इस तिथि को चंद्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है. वहीं पौष माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि और भी खास हो जाती है. क्योंकि पौष माह को सूर्य का माह कहा जाता है.
पंडित अतुल कृष्ण द्विवेदी के अनुसार यह विक्रम संवत के दसवें मास पौष के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस दिन को देवी शाकम्भरी की याद मे भी मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन देवों की करूण पुकार को सुन आदिशक्ति जगदम्बा शाकम्भरी के रूप मे शिवालिक हिमालय मे प्रकट हुई थी
आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्नान दान का भी विशेष महत्व है आज के दिन किया गया दान अभय प्रदान करता है आज मंदिरों में भगवती की विशेष पूजन अर्चन किया जाता है!
आज के दिन छत्तीसगढ़ में लोग अपनी क़ुलदेवी की भी पूजन कर अपने परिवार की कुशलता की कामना करते है