गणेश एवं दुर्गा उत्सव मनाने वाले सनातनीयों से की अपील सनातन धर्म को बचाये रखे – पुरूषोत्तम शर्मा..
भगवान श्री गणेश एवं दुर्गा मां के मुर्ति स्थापना एवं विसर्जन के समय उनके प्रतिमा के सामने नशा करके अश्लील गानों पर नाचते हुए अभद्र प्रदर्शन न करें। क्योंकि किसी अन्य धर्म के लोग कभी भी अपनी धर्म संस्कृति को खुद हंसी के पात्र नहीं बनाते। ये सब समाज अपने अपने इष्ट का मान सम्मान बड़ी ईमानदारी से करते है । क्योकि उनको उनका धर्म उनकी संस्कृति उसको अतिप्रिय है । फिर हमारे सनातनी हिन्दू धर्म के भगवान के सामने नशा करके और डीजे लगाकर अश्लील गाने लगाकर ये भद्दा नाच क्यों करते हैं ये कलंक हमारे हिन्दू समाज पर ही क्यों लगा है या हमने ही लगाया है ।
डीजे पर अश्लील गाने लगाकर हम ही अपने इष्ट का अपने सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे होते है ।
अपने त्यौहर बड़े उत्सह व् बड़े पैमाने पर मनाने चाहिए, लेकिन पारम्परिक मांदर,ढोल, मजीरो, शाहनाइ के सुर, पारम्परिक पोशाक व् पगड़ी के शान अपने प्रत्येक हिन्दू त्यौहरओ में दिखनी ही चाहिए ।
तभी हमारी सनातन संस्कृति टिकेगी । देखिये आप खुद ही विचार करें, और दूसरों को भी विचार करने इस अभियान में लगाइये ।
मैं आप सभी से करबद्ध आग्रह करता हूं
अभी आगे गणेशोत्सव, नवरात्रि में ध्यान रखे और कोई ऐसा करता हो उसे भी समजाये ।
उसकी जगह हिन्दू भक्ति गीत व् संगीत पर आधारित श्लोक व भजन,कीर्तन, जगराता, धुन, आदि लगाए ।
यही आप सभी सनातन धर्मावलंबी व अयोजको से मेरी विनती एवं अपील है।