धार्मिक

पूरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महराज जी का 81वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा रास्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में,
रायपुर में किया जा रहा विविध आयोजन,भक्तों का लगा तांता…

रायपुर – 16 जून 2023

श्री ऋगवैदिय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठ के वर्तमान 145 वें श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज जी के 81वां जन्मोत्सव रास्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में सुदर्शन संस्थानम रावाभांटा रायपुर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है. प्रातःकालीन बेला से बांजरी मंदिर से कलश यात्रा, समूहिक रूद्राभिषेक,दिव्य दर्शन पादुका पूजन,दीक्षा एवं मुखारविंद से रास्ट्रोत्कर्ष पर आशीर्वचन प्रदान किया जाना है।इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके शिष्य एवं अनुयायी रायपुर पहुचे हुवे हैं।

पूरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महराज जी का 81वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा रास्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में,<br>रायपुर में किया जा रहा विविध आयोजन,भक्तों का लगा तांता... - Console Corptech


भारत के एक ऐसे सन्त हैं जिनसे आधुनिक युग में विश्व के सर्वोच्च वैधानिक संगठनों संयुक्त राष्टसंघ तथा विश्व बैंक तक ने मार्गदर्शन प्राप्त किया है | आधुनिक आविष्कारों में वैदिक गणितीय सिद्धांतों का उपयोग किया है जो पूज्यपाद जगद्गुरू शंकराचार्य श्री स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा रचित स्वस्तिक गणित नामक पुस्तक में दिये गये हैं ।
अपनी भूमिका से भारत वर्ष को पुन: विश्वगुरू के रूप में उभारने वाले पूज्यपाद जगद्गुरू श्री शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज का जन्म बिहार प्रान्त के मिथिलाच्जल में दरभंगा (वर्तमान में मधुबनी) जिले के हरिपुर बख्शीटोलमानक गांव में आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी, बुधवार रोहिणी नक्षत्र, विक्रम संवत् 2000 तदानुसार दिनांक 30 जून ई सन 1943 को हुआ। आज प्राकट्य उत्सव पर श्रद्धापूर्वक सद्गुरूदेव की चरणों में प्रणाम।

पूरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महराज जी का 81वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा रास्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में,<br>रायपुर में किया जा रहा विविध आयोजन,भक्तों का लगा तांता... - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading