चाम्पा- 2 एवं 3 मई को होगा चाम्पा में उपनयन संस्कार 3 मई को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
चाम्पा-भगवान परशुराम ब्राम्हण युवा संगठन चाम्पा के तत्वाधान में आयोजित उपनयन संस्कार का यह शानदार 24 वा वर्ष । भव्य रैली स्वस्तिवाचन के साथ आयोजित है आज दिनांक 27 अप्रेल को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2 मई और 3 मई को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर लगभग 71 बटुकों का उपनयन संस्कार होना सुनिश्चित हुआ है । 40 फिट की भगवा ध्वज पूज्यपाद गुरुदेव स्वामी श्री पूरी पीठाधीश के मार्गदर्शन में ब्राम्हण समाज के द्वारा भगवा ध्वजारोहण 3 मई को भगवान श्री परशुरामजी चौक में होना सुनिश्चित हुआ है । चाम्पा शहर में
भव्य शोभायात्रा के साथ 3 मई को संध्या 7 बजे भगवान परशुरामजी चौक में महा आरती प्रसाद वितरण के बाद समापन होगा बैठक में प्रमुख रूप से पंडित पद्मेश शर्मा , चन्द्रशेखर पांडेय , संजय तिवारी, दिलीप पांडेय, मोहन द्विवेदी, शीतल द्विवेदी ,पुरुषोत्तम शर्मा,उत्तम शर्मा , और संगठन के सदस्य उपस्थित थे।