बिलासपुर

34 ट्रेनें कैंसिल – 22 एक्सप्रेस और 12 लोकल ट्रेनें 24 जून से 9 जुलाई तक रद्द, कौन-कौन सी गाड़िया नहीं चलेंगी, देखें सूची…

बिलासपुर – 24 जून 2022

रेलवे ने एक बार फिर 34 ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी किया है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 22 एक्सप्रेस और 12 लोकल ट्रेनों को 24 जून से 9 जुलाई तक रद्द करने का आदेश जारी किया है. इससे यात्रियों को फिर परेशानी का सामना करना पडे़गा.

रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


27 जून एवं 04 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


27 जून, 30 जून एवं 04 एवं 07 जुलाई, 2022 को भुनेश्वर से चलने वाली भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


29 जून एवं 02, 06 एवं 09 जुलाई,, 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


30 जून एवं 07 जुलाई 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


24 जून, 25 जून एवं 01, 02 एवं 08 जुलाई, 2022 को (05 दिन) हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई, 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


26 जून एवं 03 जुलाई, 2022 को विशाखापट्टनम – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस -विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


27 जून, 28 जून एवं 04 एवं 05 जुलाई, 2022 को बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को भगत की कोठी – बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


25, 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


28 जून एवं 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, 2022 को बीकानेर – बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


रद्द होने वाली मेमू गाड़ियां


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली रायपुर – डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली इतवारी- रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी


गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी.


झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 25 जून से 09 जुलाई,2022 तक रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी


गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी.

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading