जांजगीर चाम्पा

पुलिस कप्तान, जांजगीर चांपा द्वारा थाना चंद्रपुर व डभरा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण-दोनो थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,

जांजगीर चाम्पा-


दिनांक 12.05.2022 को जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना चंद्रपुर व डभरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण दौरान थाना के पेंडिग अपराध एवं चालान कायमी के हिसाब से अधिक प्रतिशत में लंबित होने से शीघ्र निराकरण करने तथा पेंडिग अपराधो का गोसवारा बनाने हिदायत दिया गया।

निरीक्षण के दौरान थाने के तख्तियों में निगरानी बदमाश,गुंडा बदमाश,माफी बदमाश की चेकिंग दर्ज नही करने पर आपत्ति व्यक्त किया गया तथा सभी विवेचको को सभी बदमाशो का लगातार चेक करने आदेशित किया गया ।

थाने में लगे सीसीटीवी कक्ष में लगे वायरिंग व इलेक्ट्रानिक्स उपकरण तथा थाने में लगे कैमरे का निरीक्षण कर रखरखाव संबंध में हिदायत दिया गया।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश अनुसार गंभीर अपराधो का एक सप्ताह में कायमी पश्चात कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देश दिया गया।

थाने के रिकार्ड रूम में बहुत पुराने रिकार्ड का समीक्षा कराकर नष्टिकरण करने निर्देशित किया गया।

थाना डभरा को थाना परिसर के प्रवेश द्वार एवं थाने के अंदर साफ सफाई का स्तर निम्न होने पर सुधारने आदेशित किया गया।

थाना के सीमा का बोर्ड सभी सीमाओं पर लगाने आदेशित किया गया।

थाना में जप्त शुदा मोटर सायकिल एवं अन्य सामग्रियों का पृथक पृथक सूची बनाकर नियमानुसार नष्टीकरण कराने आदेशित किया गया।

महिला संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करने तथा सायबर संबंधी अपराधों में जागरूकता लाने प्रचार प्रसार करने हेतु जगह जगह जागरूकता संदेश के पोस्टर लगाने हिदायत दिया गया।

थाना के समस्त स्टाफ को साफ सुथरी वर्दी में रहने अच्छे आचरण का प्रदर्शन करने समझाईस दिया गया।

निरीक्षण के दौरान थाना चंद्रपुर से उप निरीक्षक लक्ष्मण खुटे, सउनि. दौलत सिंह,मोती सूर्यवंशी प्रधान आरक्षक एवं स्टाफ तथा थाना डभरा में निरीक्षक डी.आर.टंडन,उप निरीक्षक वीरेंद्र मनहर, सउनि. आदित्य प्रताप सिंह एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading