पिहरिद राहुल अपडेट- रोबोट टीम ने भी शुरू किया अपना काम, 2 से 3 घंटे में बेहतर खबर की उम्मीद,,,देखे
जांजगीर चाम्पा-12 जून 2022
मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गाँव मे खुले बोरवेल में बीते 45 घंटों से फंसे 11 साल के राहुल साहू को बचाने की जद्दोजहद के बीच अच्छा खबर यह है कि राहुल खुद अंदर से बाल्टी में पानी भरने में मदद कर रहा है. इसके साथ ही उसके बचाव के लिए गुजरात की रोबोट टीम स्थल पर पहुंचकर अपना कार्य शुरू कर चुकी है. इन सब कार्यों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं नजर रखे हुए हैं.
राहुल को बचाने के लिए प्रशासन की जद्दोजहद जारी है. इस बीच स्वास्थ्य अधिकारी उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं. कैमरे में राहुल की हलचल बीच-बीच में नजर आ रही है. लगभग 40 से 45 फीट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक पहुंचने के लिए समानांतर खुदाई की गई है. इसके साथ ही पाइप लगाने का काम किया जा रहा है.
इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुए है. राहुल यदि रस्सी को पकड़ लेता है, तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि 2 से 3 घंटे में राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.