जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने का किया गया औचक निरीक्षण
जांजगीर-चांपा जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना मूलमुला का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान थाना के रजिस्टरो, रोजनामचा, एमएलसी लोकल शिकायत का बारिकी से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मालखाना, रिकार्ड रूम, सीसीटीएनएस रूम का निरीक्षण कर थाना व मोहर्रिर को रखरखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा के संबंध में जानकारी लेकर थाने बंदीगृह में लगे कैमरे का निरीक्षण कर रखरखाव एवं बंद कैमरा को तत्काल दुरुस्त कराने के संबंध में हिदायत दिया गया।
थाने में आने वाले फरियादियों का फरियाद सुनकर त्वरित निराकरण करने एवम् संज्ञेय अपराध पाये जाने पर पर तत्काल अपराध कायम कर आरोपियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।
थाने में लंबित प्रकरणों के निराकरण तथा आरोपी गिरफ्तारी कर अभियोग पत्र समय पर मान. न्यायालय प्रस्तुत करने आदेशित किया गया।
महिला संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करने तथा सायबर संबंधी अपराधों में जागरूकता लाने प्रचार प्रसार करने हेतु जगह जगह जागरूकता संदेश के पोस्टर लगाने हिदायत दिया गया।
थाना के समस्त स्टाफ को साफ सुथरी वर्दी में रहने अच्छे आचरण का प्रदर्शन करने समझाईस दिया गया।
निरिक्षण दौरान थाना प्रभारी मुलमुला श्री व्ही एन भारद्वाज व थाना स्टाफ उपस्थित रहें