जांजगीर चाम्पा-रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने पटवारी को हिरासत में लिया,,,
जांजगीर चाम्पा-
इस वक्त की बड़ी खबर जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ से आ रही है पामगढ़ पुलिस ने रिश्वत लेने वाले पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ उगाही का केस दर्ज किया है और उसे हिरासत में ले लिया है. एक दिन पहले किसान से रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल हुआ था.
पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने अम्बे न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि किसान राजकुमार कुर्रे ने पटवारी द्वारा 4 हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत पामगढ़ तहसीलदार से की थी, जिसके बाद तहसीलदार ने पामगढ़ थाने में पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत आरोपी पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी पटवारी को हिरासत में लिया गया है. मामले में विवेचना की जा रही है.