जांजगीर चाम्पा में चक्का जाम करना ग्रामीणों को पड़ा भारी,अब काटेंगे कोर्ट कचहरी के चक्कर,,
जांजगीर चाम्पा-
राज्य शासन द्वारा पूर्व में आदेश जारी किया गया था बिना अनुमति के धरना,रैली,चक्काजाम,आंदोलन नही करना है जिसका कड़ाई से पालन करने निर्देशित किया गया था।
दिनांक 13-05-22 को मेन रोड बम्हनीडीह के सामने में कुछ लोगो द्वारा एक्सीडेंट में मृतक को मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया था जिससे आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।
बम्हनीडीह मेन रोड में कुछ लोग चक्काजाम कर दिए थे जिससे बिर्रा और चांपा मार्ग में आवागमन बाधित हो रहा था जिसमें अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना बम्हनीडीह में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
बम्हनीडीह के सामने मेन रोड में चक्काजाम करने वाले आरोपी
(1) शिव भक्ति पटेल ,बम्हनीडीह (2) दुकालू राम पटेल ,भदरा थाना सारागांव (3) अंकुर पटेल, बरगढ़ी(4) हरि शंकर पटेल, बरगढ़ी(5) माखनलाल पटेल, सारा गांव रोड बम्हनीडीह (6) रवि शंकर घृतलहरे,बम्हनीडीह एवं अन्य 10-15 लोग के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/22 धारा 341,147 भादवि. कायम किया गया।
प्रकरण में थाना बम्हनीडीह द्वारा दिनांक 19.05.22 को मामले के आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी 01. दुकालू राम पटेल साकिन भदरा थाना सारागांव , 02. माखनलाल पटेल सारागांव रोड बम्हनीडीह ,03. मूलचंद पटेल उर्फ अंकुर साकिन बरगढ़ी ,04. हरि शंकर पटेल साकीन बरगढ़ी थाना बम्हनीडीह विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के के महतो, सउनि भोलेनाथ तिवारी , प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर सिंह राठौर एवम थाना बम्हनीडीह स्टाफ का योगदान रहा