चाम्पा शहर की बिगड़ैल यातायात ब्यवस्था को सुधारने यातायात,चाम्पा पुलिस की कार्यवाही देखे ख़बर में,,,,
चाम्पा -09जून 2022
चाम्पा शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृण बनाने एवं पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से तथा नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए दिनांक 08.06.22 को पुलिस एवं थाना चांपा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया
संयुक्त टीम द्वारा नो पार्किंग जोन में खड़े 40 दोपहिया वाहनों को लिफ्टर वाहन की मदद से नो पार्किंग जोन से लिफ़्ट कर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई
नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस एवं थाना चांपा द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान में 40 दोपहिया वाहनों पर की गई मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही
दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों से 12000/- रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया।
चांपा शहर में आने वाले राहगीर एवं नागरिकों के वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुकान, प्रतिष्ठान के मालिकों एवं अस्पताल के संचालकों को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समझाईश दी गई