जांजगीर चाम्पा

किसानो के आधार कार्ड से फर्जी तरीके, ATM से किसान सम्मान निधि का रकम निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 आरोपी पहुँचे जेल,,सक्ती पुलिस की कार्यवाही,,,

जांजगीर चाम्पा 02 जून 2022

04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे एटीएम कार्ड एवं नकदी रकम जप्त

रात्रि लगभग 02.30 बजे के आसपास बाराद्वार रोड स्थित एसबीआई एटीएम में 04 युवक पैसा निकाल रहे थे जिसे काफी देर तक एटीएम में खड़े देख कर गार्ड सालिक राम गोंड को संदेह होने पर सक्ती पुलिस को सूचना दिया।


सूचना पर तत्काल सक्ती पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर युवको को घेराबन्दी कर युवकों से पूछताछ की जिन्होंने अपना नाम 01. चेतन प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष 2. जोगेन्द्र सिंह चन्द्रा उम्र 30 वर्ष, 3. गुलेन्द्र सिंह चन्द्रा उम्र 22 वर्ष, 4. खतपाल सिंह चन्द्रा उम्र 34 वर्ष सभी निवासी सारसडोल थाना मालखरौदा का होना बताये।


उक्त व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध होने पर पूछताछ हेतु थाना लाकर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 288 नग एटीएम कॉर्ड व 495800/- नकदी रकम , 03 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 100 नग जियो सीम बरामद किया गया।

किसानो के आधार कार्ड से फर्जी तरीके, ATM से किसान सम्मान निधि का रकम निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 आरोपी पहुँचे जेल,,सक्ती पुलिस की कार्यवाही,,, - Console Corptech


आरोपियों द्वारा पूछताछ में फिनो बैंक का खाता खोलने का आईडी होना, जिससे गांव-गांव घुमकर ग्रामीणों कोे किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड लेकर उनके नाम से खाता खोलकर जारी एटीएम कार्ड को अपने पास रखना और जब खाते में पैसा आता है तो उसको स्वयं निकाल कर अपने पास रख लेना जिसकी जानकारी खाता धारक को भी नहीं होना बताया गया


आरोपियों के विरूद्ध थाना सक्ती में धारा 41(1-4) के तहत् कार्यवाही कर दिनांक 01.06.22 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरी. बीरबल राजवाड़े, नवीन पटेल, आर. अनिल श्रीवास, भागवत श्रीवास, संतोश गबेल , विजय जोल्हे एवं थाना मालखरौदा की महिला आर. धरमीन सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading